कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी व पटाखे फोड़े
कवर्धा 27 सितंबर – दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को जीत मिली है। देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 11192 मतों से हराया है। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले गए थे। कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे। नगर सहित पंड़रिया मे कांग्रेस प्रत्याशी की खुशी मे कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी व पटाखे फोड़े।
पंडरिया के नवीन जायसवाल ने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद चित्रकूट में भी इसी तरह कांग्रेस जीत हासिल करेगी। कवर्धा के कलीम खान ने कहा कि यह जीत कांग्रेस के प्रति लोगो के विश्वास की जीत है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की सफल रणनीति के कारण भारी मतो से जीते। इसी तरह चोवाराम साहू ने कहा कार्यकर्ताओ की मेहनत व लगन से दतेंवाड़ा की जीत हासिल हुई।
प्रदेश इंटक अध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि हमारे कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के मेहनत से यह चुनाव जीते है अब हम चित्रकोट भी जीतेगें।