Breaking News

न पं पिपरिया में इस बार मुद्दा विहीन चुनाव

0 समस्या एवं विकास की चर्चा नहीं

 

पिपरिया/कवर्धा। नगरीय निकाय चुनाव प्रकिया में नीतिगत बदलाव के चलते इस बार नगर पंचायत पिपरिया में कांग्रेस भाजपा तथा निर्दलीय प्रत्याशी गण पूर्णत: मुद्दाविहीन चुनाव लड़ रहे हैं ।लगता है कि उनके लिए इस चुनाव में नगरविकास का मुद्दा गौण है ।या फिर निजी स्वार्थ के सिवा यहां के ज्वलंत मुद्दों से उन्हें कोई लेना देना नहीं। उनकी राजनीति केवल वोट हासिल करने तक सीमित है। गौरतलब है कि यहाँ विद्यार्थियों के लिए समुचित खेल मैदान निर्माण, नाली एवं जल निकास का उचित प्रबंध, खुली नालियों को भूमिगत बनाना, वार्डों का सुन्दरीकरण ,समारुबन्द तालाब का जीर्णोद्धार, सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड ,बसों का निगमन व हल्टिंग, विभिन्न राष्ट्रीय कृत बैंकों की शाखाएं एवं ई कार्नर सुविधा मुहैया कराना ,जीवन दायिनी सकरी नदी पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, किसान हित में कृषि उपज उपमंडी का नियमित संचालन ,नया गोठान निर्माण, दैनिक साप्ताहिक हाट बाजार विस्तार व्यवस्था , मेला, दसहरा, दिवाली, होली, आदि धार्मिक संस्कृतिक व राष्ट्रीय उत्सव समिति का गठन,नगर के गंदी गली कूचों को चिन्हांकित कर साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने जैसे ज्वलंत मुद्दे मुह बाये खड़े हैं ।नगर के कतिपय प्रबुद्ध मतदाताओं न इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है ।

About NewsDesk

NewsDesk