कवर्धा – गत दिवस डिप्टी कलेक्टर सुधीर सिंह सोम के सेवानिवृत्त होने पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला कबीरधाम के द्वारा स्थानीय आदिवासी मंगल भवन में सादे समारोह में बिदाई दिया ।
उक्त संबंध मंे संघ के जिलाध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि सुधीर सिंह सोम डिप्टी कलेक्टर रहते हुए अपने कर्तव्यांें का निवर्हन कुशलता पूर्वक संपादित किया है। तथा संघ के संरक्षक में रूप में संघ को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। संघ के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनके पढ़ाई लिखाई के लिए विशेष रूप से सहयोग प्रदान करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाते रहे है। तथा हमेशा सामाजिक कार्यो में प्रमुखता से भाग लेते हुए समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया है। शासकीय सेवा में रहते हुए श्री सोम के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो को समाज के लोगों के द्वारा अपने उद्बोधन में बखान किये हैं, जिसमें सबसे उल्लेखनीय कार्यो में श्री सोम विकास खंड बोड़ला में तहसीलदार के पद पर रहते हुए बैगा जनजाति एवं अन्य समाज के हित में अविस्मरणीय कार्य किये है।
श्री सोम ने अपने विदाई भाषण में कहा कि शासकीय सेवक रहते हुए शासन की योजनाओं का क्रियावन्वयन किया है, अब सेवानविृत्त होने के पश्चात अपना सम्पूर्ण समय समाज को समर्पित करते हुए जनसेवा के कार्य करने का संकल्प लिया है। इनके समाज सेवा भावना को उपस्थित संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यांें के द्वारा कररतल ध्वनि से स्वागत किया है।