Breaking News

घायल के शव को ले जा रही एबुंलेंस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत 3 घायल

पूर्वी दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए। साथ ही कई आम लोग भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे में बिहार के गांव गंगापुर के रहने वाले मो. जहीर (50) भी गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जहीर की हालत बिगड़ने पर सोमवार को उन्हें जम्मू के अस्पताल से चंडीगढ़ के अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

रात में शव को दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रहने वाले जहीर के रिश्तेदार सुहैल अंसारी के घर लाया गया था। सुहैल मंगलवार तड़के एंबुलेंस से शव को लेकर बिहार के लिए निकले थे। एम्बुलेंस में सुहैल की पत्नी गुलशन, दो बेटे साकिब और सुहैल और रिश्तेदार जहांगीर, नसरुद्दीन अंसारी और जहीर की पत्नी असमा, भाई ताहिर अंसारी थे। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। इसमें परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे में सुहैल, जहांगीर, साहिल,आसमा, ताहिर की मौत हो गई। जबकि नसरुद्दीन, गुलशन और साकिब गंभीर रुप से घायल है। सुहैल अपने परिवार के साथ मकान नंबर 492, गली नंबर 15 में किराए पर रहते थे। वह पेशे से दर्जी थे, घर से थोड़ी दूरी पर किराए पर एक दर्जी की दुकान चलाते थे। सुहैल की चार बेटियां मुस्कान (14), सना (12), हीना (11) और नेहा (10) घर पर ही थी, इसलिए उनकी जान बच गई।

सुहैल के चाचा के बेटे नौशाद ने बताया कि मो. जहीर अंसारी राज मिस्त्री का काम करते थे, वह पिछले 15 वर्षों से जम्मू में ही काम कर रहे थे। उनके साथ उनके दो भाई भी वही काम करते थे। गत 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफीले पर हुआ आत्मघाती हमला इतना घातक था, घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर भी लोग धमाके से घायल हो गए।

जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त जहीर अपने दोनों भाईयों के साथ एक मकान पर प्लास्टर कर रहे थे। धमाके की आवाज से तीनों सड़क पर जा गिरे। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत बिगड़ने पर सोमवार तड़के एंबुलेंस से जम्मू से चंड़ीगढ़ के अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

उसी एंबुलेंस से जहीर के शव को उनकी पत्नी और भाई देर रात दिल्ली लेकर पहुंचे। यहां से सहैल के परिवार को साथ लेकर मंगलवार तड़के परिवार बिहार के लिए निकल गया। एंबुलेंस जब यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई और दूसरे मार्ग पर जा रही कार से जा टकराई। इसमें परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

एंबुलेंस चालक की गलती से हुआ हादसा

सुहैल के रिश्तेदार ने बताया कि एंबुलेंस जम्मू से की गई थी, जम्मू से दिल्ली तक के रास्ते में चालक ने कही आराम नहीं किया। जब एंबुलेंस दिल्ली पहुंची तो यहां लोगों ने उससे कहा भी कि वह थोड़ा आराम कर ले और उसके बाद एंबुलेंस लेकर बिहार के लिए निकले। लेकिन चालक ने बात नहीं मानी। रिश्तेदारों का कहना है कि लगातार कई घंटो तक चालक ने एंबुलेंस चलाई, एंबुलेंस चलाते में उसी नींद की झपकी लगी और यह हादसा हुआ। एंबुलेंस में चालक के बराबर में सुहैल और उनका बेटा साहिल बैठा हुआ था। फिलहाल उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घर में एकलौते कमाने वाले थे सुहैल

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से परिवार का हर शख्स सकते में है। इस हादसे ने सुहैल के परिवार को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है। सुहैल अपने परिवार में एक लौते कमाने वाले थे, उनके सहारे ही घर का सारा खर्च चलता था। चारों बेटियां और एक बेटा स्कूल पढ़ने जाता है। सभी की उम्र 14 वर्ष से कम है। उनकी मौत के बाद बच्चे और पत्नी बेसहारा हो गई हैं। वहीं सुहैल के पड़ोसियों ने बताया कि कुछ ही दिन पहले सुहैल ने हादसे में मृत हुए हुए बेटे साहिल का जन्म दिन बड़े धूमधाम से मनाया था।

दुर्घटना में मृत लोगों के नाम

1. मो. ताहिर पुत्र नूर मोहम्मद (45वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

2. आसमां खातून पत्नी जहीर अंसारी (42वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

3. मो. साहिल अंसारी पुत्र सोहेल अंसारी (3वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

4. सोहेल अंसारी पुत्र मो. सिराजुद्दीन (35वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

5. मो. जहांगीर पुत्र मतीन अंसारी (40वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

6. हरी ङ्क्षसह (40वर्ष) निवासी उम्मदचंद नगर, जम्मू कश्मीर-ड्राइवर एंबूलेंस। 

7. सरोज शर्मा पत्नी दिनेश कांत (65वर्ष) राजपूत कालोनी, टूंडला, फीरोजाबाद।

घायलों के नाम

1. रिजवान पुत्र जहीर अंसारी (12वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

2. मो. शाकिब पुत्र सोहेल अंसारी (10वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

3. गुलशन आरा पत्नी सोहेल अंसारी (35वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

4. नसरुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन (40वर्ष) थाना अरवल, गंगानगर, बिहार। 

5. निखिल शर्मा पुत्र दिनेश कांत (35वर्ष) राजपूत कालोनी, टूंडला, फीरोजाबाद। 

6. विश्वास भारद्वाज पुत्र कमलेश भारद्वाज, तेल मिल रोड, टूंडला, फीरोजाबाद।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *