Breaking News

ऋषि शर्मा ने बांटे राष्ट्रीय परिवार सहायता चेक

कवर्धा – जनकल्याणकारी योजना राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत आज नगर के 06 हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व पालिका टीम द्वारा 20-20 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत मृतक के आश्रित परिवार को छ.ग. सरकार द्वारा 20 हजार रूपये का सहायता राशि प्रदान किया जाता है इस योजना के तहत आज नगर के 6 परिवारों को चेक वितरित किया गया। जनकल्याण शाखा प्रभारी अजय सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अुनसार आज परिवार के कमाने वाले मुखिया के मृत्यु उपरांत उनके आश्रित सदस्यों को नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व पालिका जनप्रतिनिधियों द्वारा चेक वितरित किया गया। जिसमे लाभान्वित हितग्राही में अघन बाई मल्लाह/स्व. जेठूराम मल्लाह वार्ड क्रं. 16, आहिल्या बाई ठाकुर/स्व.परमेश्वर सिंह ठाकुर वार्ड क्रं.03, गुलशन बी/स्व.हमीद खान वार्ड क्रं. 04, कुमार यादव/स्व.रम्भा बाई वार्ड क्रं. 02, जानकी बाई/स्व.संतोष कडरा वार्ड क्रं. 27, नीतू पाली/स्व.देवचरण पाली वार्ड क्रं. 16 को 20-20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, सभापति भीखम कोसले, पूर्व पार्षद बलदाउ चंद्रवंशी, दिलीप झारिया, जाकीर चैहान शाखा प्रभारी अजय सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

About NewsDesk

NewsDesk