पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी व उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्षन में कबीरधाम पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा देष में फैली कोविड-19 महामारी के बचाव के लिये एकता का परिचय देते हुये कोरोना वायरस से लड़ने के लिये 5,00,572/-रूपये धनराषि एकत्रित कर मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा किया गया। जहां एक तरफ पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन आमजनों को सुरक्षित रखने के लिये जिले के सभी थाना/चैंकी में 24 घण्टे ड्युटी पर तैनात है तथा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक आवष्यक राहत सामाग्री तथा भोजन पहंुचायी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ इमरजेंसी सेवा डायल-112 के जवानों को भी पुलिस अधीक्षक ने बधाई का पात्र बताये है जो लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहंुचकर आमजनों के लिए सदैव तत्पर रहकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर या उन्हे स्वास्थ्य संबधी आवष्यकताओं की पूर्ति के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं जिला चिकित्सालय तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में कबीरधाम पुलिस हमेषा आमजनों के साथ है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी द्वारा लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं पेट्रोलिंग करते हुये लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षित एवं सतर्क रहने, दूसरे शहरों एवं प्रदषों से आये व्यक्तियों की जानकारी कबीरधाम पुलिस को देने तथा लाॅकडाउन एवं सोषल डिसटेंसिंग का पालन करने हेतु अपील की जा रही है।
-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-