Breaking News

सामाजिक दूरी बनाए रखने, रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स, लोगों को कर रहे जागरूक।

                        कबीरधाम :-महामारी से निपटने हर व्यक्ति अपने स्तर पर जागरूक करने में लगा हुआ है इसी कड़ी में जिला रेडक्रास के वॉलिंटियर्स कलेक्टर एवं अध्यक्ष अवनीश शरण एवं सचिव डॉ एस के तिवारी के दिशा निर्देश में जिला समन्वयक बालाराम साहू के साथ मिलकर लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने, बैंकों एवं एटीएम के पास,किराना दुकानों में तथा सब्जी बाजारों में रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं। रेडक्रॉस सोसाइटी कबीरधाम के वॉलिंटियर्स सामाजिक दूरी बनाए रखने जन जागरूकता के तहत 

  सब्जी मंडी जोराताल में जहां पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोगों को समझाई देकर उन्हें समाजिक दूरी पालन कराया, इसी प्रकार पोंडी के सब्जी बाजार में,तथा

 

   पोंड़ी बोड़ला चौक में किराना दुकान,फल दुकान तथा मोबाइल की दुकान में लोगों की भीड़ का अवलोकन कर समाजिक बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पालन कराया गया। त्रिलोकी गुप्ता, विनय साहू तथा कुलेश चंदवंशी ने लोगों से सैनिटाइजर का उपयोग करने,कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धुलाई कर संक्रमण से दूर रहने की जानकारी दिया। जिला समन्वयक बालाराम साहू ने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स के माध्यम से पांडातराई भारत गैस एजेंसी में लगे भीड़ को सोशल डिस्टेंस का पालन कराया,* जो लोग मास्क नहीं पहने थे उन्हें उनके पास उपलब्ध गमछे ,कपड़े को मास्क के रूप में उपयोग करने हेतु बताया। उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए सजग रहने, लोगों के संपर्क में नहीं रहने, बार-बार हाथ साबुन से धोने, अपने घर पर ही रहने तथा मास्क के उपयोग करने आग्रह किया गया। रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स सेवा में बालाराम साहू जिला समन्वयक, विनय साहू, कुलेश चंद्रवंशी, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता,ओमप्रकाश चंद्रवंशी पलानसरी, संदीप महोबिया नेवरगांव खुर्द, धनराज साहू सिंघनपुरी, हेमंत चंद्रवंशी मानिकपुर ने मिलकर लोगों को जागरूक करने अपना योगदान दिया।



-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-

About NewsDesk

NewsDesk