कबीरधाम :- भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा कबीरधाम के द्वारा लगातार कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से सामाजिक दुरी बनाकर रखने, प्रशासन के निर्देश पर ‘‘घर पर ही रहे- सुरक्षित रहे‘‘ लाॅकडाउन का पालन करने तथा सुरक्षा के उपाय से ही इस महामारी से बचने की जानकारी रेडक्रास वालिंटियर के द्वारा दिया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुरेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला रेडक्रास सोसायटी कबीरधाम के जिला समन्वयक बालाराम साहू तथा वालिंटियर्स टीम के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिग के लिए जागरूक करने का कार्य लगातार जारी है।
अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने रेडक्रास वालिंटियर्स का दो टीम बनाकर प्रयास जारी है। प्रथम टीम के द्वारा कवर्धा के गोठिया रोड स्थित दुकानों में सोसल डिस्टेंस कराया तथा आस पास के गांव जुनवानी, धमकी तथा बम्हनी में एहतियात बरतने मास्क का उपयोग करने, नियमति हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंस को सुजीत कुमार गुप्ता एवं केदार चंद्रवशी ने बताया। बम्हनी में बिस्कीट एवं फल का वितरण किया। उन्होने बताया कि एक संक्रमित व्यक्ति के साथ पुरे परिवार, गांव तथा आसपास के क्षेत्र में असावधानी से किस प्रकार कोरोना वायरस तेजी से फैलता है इसका उदाहरण आप टेलीविजन और समाचार के माध्यस देख व पढ़ रहे है। दूसरे वालिन्टियर्स टीम ने नगर पंचायत बोडला, तरेगांव मैदान और बोल्दा कला में सावधानी एवं बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित कर हाथ धुलाई का तरीका बताया। सेनेटाइजर का नियमित उपयोग, मास्क का उपयोग, भीड भाड वाले स्थान नहीं जाने, घर पर ही रहन की समझाइस दिये। इस अभियान में बालाराम साहू समन्वयक रेडक्रास, सुजीत कुमार गुप्ता व्याख्याता, केदार चंद्रवंशी व्याख्यता, डाॅ.विनय साहू, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, धनराज साहू, संदीप महोबिया, हेमंत चंद्रवंशी रेडक्रास वालिंटियर्स के द्वारा बेहतर पहल किया जा रहा हैै।
बालाराम साहू
जिला समन्वयक रेडक्रास सोसायटी, कबीरधाम छ.ग.
-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-