Breaking News

उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को दिए सब्जी थरहा, फल पौध और सब्जी बीज

कवर्धा | 23 जुलाई 2020 उद्यानिकी विभाग कबीरधाम द्वारा पोषण बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत 21 और 22 जुलाई को गौठान ग्राम बदराडीह में 76 कृषक, ग्राम छॉटा-झॉ में 69 कृषक, ग्राम बम्हनी में 29 कृषक और बिरकोना के 106 कृषकों को बाड़ी में सब्जी थरहा, फल पौध और सब्जी बीज लगाने के लिए वितरण किया गया, जिसके तहत टमाटर 8 हजार 400 नग, मिर्च 8 हजार 400 नग , बैंगन 7 हजार  नग थरहा, पपीता 840 नग, अमरूद 280 नग, कटहल 280 नग, नींबू 560 नग, मुनगा 560 नग, शकरकंद कटिंग 14 हजार, कुदंरू कटिंग 1 हजार 400, परवल कटिंग 280 और 14 किग्रा बरबट्टी बीज वितरण कर किसान परिवारों को पोषण बाड़ी विकास योजना से लाभान्वित किया गया है। इस वितरण कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम के सरपंच, पंच और विभागीय अमला श्री ओमप्रकाष चन्द्रवंषी, श्री जितेन्द्र चन्द्रवंषी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें। बाड़ी से कृषकों को पोषक आहार के लिए जरूरी फल, सब्जी मिल पाएगा, जिससे बाजार पर निर्भर न रह कर घर में ही पूर्ति कर कृषक आत्म निर्भर बन सकते है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk