Breaking News

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कबीरधाम जिले में संचालित होगे 25 फिवर क्लिनिक

कलेक्टर ने बोडला, चिल्फी, पंडरिया और कुकदूर में संचालित फिवर क्लिनिक का निरीक्षण कर आवश्क दिशा निर्देश दिए

कवर्धा, 19 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण और उनके रोकथाम के लिए कबीरधाम जिलें में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरोना वायरस के व्यापक रोकथाम के लिए कबीरधााम जिले में 25 फिवर क्लिनिक खोले जा रहे है। फिवर क्लिनिक के लिए जिले के सभी विकासखण्ड में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को चयन किया गया हैं।

फिवर क्लिनिक का संचालन स्वास्थ्य केन्द्र भवन से अलग किया जाएगा। इसमें सर्दी, खासी, जुकाम और अन्य बीमारियों के उपचार के लिए अलग से ओपीडी का संचालन किया जाएगा। इस क्लिनिक को कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव की दृष्टि से पूर प्लास्टिक के परदे से ढका जाएगा।

क्लिनिक के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षा के सारे प्रबंध करते हुए मास्क, ग्लबस और सुरक्षा कीट पहनने के निर्देश दिए गए हैं। यहां उपचार करने वाले सभी व्यक्तियों की पिछले मार्च से लेकर अब तक यात्रा हिस्ट्री की जानकारी ली जाएगी। सर्दी,खासी, तेज बुखार या कोरोना वायरस के संभावित लक्ष्ण पाए जाने पर उन्हें अनिवार्य रूप से लक्षण और जांच रिपोर्ट के परिणाम के आधार पर शीघ्र खंड चिकित्सा अधिकारी और जिला सर्विलेंस अधिकारी, आईडीएसपी शाखा को जानकारी देनी होगी। जिले के सभी सूदूर और वनांचल क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांें में अलग से फिवर क्लिीनिक संचालित होने से कबीरधाम जिलेे में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव सहित उनके रोकथाम में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले के आदिवासी बाहूल बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के बोडला, चिल्फी, पंडरिया और कुकदूर मे ंसंचालित फिवर क्लिीनिक का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ विजयदया राम के के साथ संयुक्त रूप से पंडरिया विकासखण्ड के बैगा बाहूल रूखमीदादर के उपस्वास्थ्य केन्द्र और पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा स्वीकृत रोजगार मूलक कार्यों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर शरण ने कुकदूर और पंडरिया के फिवर क्लिीनिक में कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम और उनके बचाव से लिए उपलब्ध संसाधनों की आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर ने फिवर क्लिीनिक के चिकित्सको और स्वास्थ्य अमलों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए पूरी गंभीरता से दायित्वों को निर्वहन करे। इस क्लिीनिक में आने वाले सामान्य तौर पर सभी मरीजो को कोरोना वायरस के रोकथाम और उनके बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी अवश्य देें। जिला पंचायत सीईओ विजयदयाराम के ने भी फिवर क्लिीनिक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके तिवारी ने बताया किया कि कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम और उनके नियंत्रण के लिए व्यापक तौर सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कबीरधाम जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों में अलग से फिवर क्लिीनिक संचालित किए जा रहे है। उन्होने बताया कि अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजो को बाहर से ही उपरोक्त ’लक्षण (सर्दी, खाँसी, बुखार, व सांस लेने में तकलीफ)’ होने पर उन्हें अस्पताल में प्रवेश ना करते हुए सीधे फिवर क्लिीनिक में स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए गए है। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इसके संचालन के लिए सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण भी दिए गए है। इस क्लिीनिक में ही स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हे दवाइंया मरीजों को देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

फिवर क्लिनिक जिले के इन स्थलों पर संचालित होगी

 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके तिवारी ने बताया कि फिवर क्लिीनिक जिला चिकित्सालय और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अलग से संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी विकासखण्ड में फिवर क्लिीनक संचालित किए जा रहे है। फिवर क्लिीनिक बोडला विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला, झलमला प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र पोड़ी, चिल्फी, दलदली, बैजलपुर और रेंगाखर में फिवर क्लिीनिक संचालित किए जाएंगे।
इसी प्रकार पंडरिया विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फिवर क्लिीनिक संचालित हो रही है।

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर, कुंडा, रुसे, मोहगांव, दुल्लापुर और दामापुर में संचालित किया जाएगा।

सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर लोहारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उड़ियाकला, रणवीरपुर, रामपुर, रक्से, भिम्भोरी में संचालित किए जाएंगे।
कवर्धा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दौरी, बम्हनी और मरका में संचालित होगी।



-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-

 

About NewsDesk

NewsDesk