Breaking News

छत्तीसगढ़ मे सबसे अधिक कुछ कंपनी का रिसर्च सुवर्णा धान बीज BB-11 को राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के सोसायटी मे खरीदी पर किया जाये प्रतिबंध।

छत्तीसगढ़ मे सबसे अधिक कुछ कंपनी का रिसर्च सुवर्णा धान बीज BB11 को राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के सोसायटी मे खरीदी पर किया जाये प्रतिबंध। इस धान बीज मे सबसे अधिक करगा,धान का झड़ना,धान का बाली गिरने की अधिक शिकायत आ रही है जबकी कंपनी वाले के द्वारा किसानो को लगभग 1150 रु मे बेचने के लिये कहा जाता है किसान का धान सोसायटी मे 3100 रु मे ख़रीदी हो रही है वही धान किसानो का वर्तमान समय मे मार्केट मे लगभग 1700 रु मे बिक रहा है कंपनी के द्वारा अपने मनमुताबिक रेट बढ़ाया जा रहा है। रेट बढ़ाने के पहले कंपनी वाले के द्वारा केंद्रीय सरकार से रेट बढ़ाने के लिये परमिशन लिया गया है क्या ?? केंद्रीय मूल्य अधिनियम का पालन कंपनी वाले के द्वारा किया जा रहा है क्या राज्य सरकार के द्वारा इस रिसर्च BB11 सुवर्णा धान बीज को सोसायटी खरीदी पर किया जाए प्रतिबंध। इस धान मे लगभग 45% चावल निकलता है बाकी कनकी और कोड़ा निकल रहा है ऐसे धान बीज खरीदी पर प्रदेश के सभी सोसायटी पर खरीदी पर किया जाए प्रतिबंध। …



 

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *