Breaking News

संकट की घड़ी में किसानों के प्रति संवेदनशील है भूपेश सरकार:- तुकाराम चंद्रवंशी

जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना की वैश्विक महामारी का दंश झेल रही है और देश की अर्थव्यवथा न्यूनतम चरम पर है वही अगर छत्तीसगढ़ की बात करे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता व किसानों के प्रति अत्यंत ही संवेदनशील है ।

तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि जिले के मंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर जी के प्रयासों से पंडरिया में संचालित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के गन्ना उत्पादक 1738 किसानों को 4.47 करोड़ रुपए की राशि भुगतान जारी किया गया,जिससे किसानों में खुशी की दौड़ उठी है । साथ ही तुकाराम चंद्रवंशी अपने विधायक व मंत्री अकबर भाई व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता व किसानों के प्रति अति संवेदनशील है और उनके साथ हर समय खड़े है ।



-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:- 

About NewsDesk

NewsDesk