सहायता चेक का वितरण किया
कवर्धा-जनकल्याणकारी योजना राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत दिनांक 20.04.2020 को 07 हितग्राही
एवं 21.04.2020 को 7 हितग्राही नगर के कुल 06 हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा
ने 20-20 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत मृतक के
आश्रित परिवार को छ.ग. सरकार द्वारा 20 हजार रूपये का सहायता राशि प्रदान किया जाता है इस योजना के
तहत आज नगर के 14 परिवारों को चेक वितरित किया गया। उन्होनें बताया कि लाॅकडाउन के चलते अलग-
अलग दिवस हितग्राहियों को चेक प्राप्त करने हेतु बुलाया गया था ताकि किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो।
जनकल्याण शाखा प्रभारी अजय सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अुनसार परिवार के कमाने वाले मुखिया के
मृत्यु उपरांत उनके आश्रित सदस्यों को नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व पालिका जनप्रतिनिधियों
द्वारा चेक वितरित किया गया। जिसमे लाभान्वित हितग्राही में ममता सोनी/स्व.नरेन्द्र सोनी वार्ड क्रं. 06,
परबत यादव/स्व.भुजबल यादव वार्ड क्रं. 24, नीतू श्रीवास/स्व.मुकेश श्रीवास वार्ड क्र.ं 27, अभिषेक
धुर्वे/स्व.कौशिल्या धुर्वे वार्ड क्रं. 11, ओमकार श्रीवास/स्व.भानू श्रीवास वार्ड क्रं. 19, रकीमा बेगम/स्व.इस्माईल
वार्ड क्रं. 05, कल्याणी कुंभकार/स्व.अजय कुंभकार वार्ड क्रं. 15, शिवनंदन श्रीवास/स्व. प्रदीप श्रीवास वार्ड क्रं.
14, लक्ष्मी झारिया/स्व.रामेश्वर झारिया वार्ड क्रं. 11, फुल्लु बाई/स्व.राजकुमार वार्ड क्रं. 04, सुखमीन
नट/स्व.सुरेन्द्र नट वार्ड क्रं. 27, धान बाई/स्व.संतराम यादव वार्ड क्रं. 20, सुनीता साहू/स्व. विजय साहू वार्ड क्रं
07, कुंती निषाद/स्व.कृष्णा निषाद वार्ड क्रं. 16 को 20-20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर
पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापति महिला एवं बाल विकास श्रीमती
अरूंधति चंद्रवंशी, नरेन्द्र देवांगन, अशोक सिंह, सुनील साहू उपस्थित थे।
-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-