Breaking News

प्रदेश के शासकीय व निजी महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने के लिए तुकाराम चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

             कोरोना वैश्विक महामारी के कहर से छत्तीसगढ़ भी अछूता नही रहा ऐसी स्थिति में सरकार इसके रोकथाम के सामाजिक दूरी को ही कारगर मान रही है और पूरे प्रदेश में मार्च से लॉक डाउन जारी है ।

            इसको ध्यान में रखकर जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर सभी छात्र छात्राओं के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कर रहे है ऐसी स्थिति में आपके द्वारा स्कूली बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर माध्यमिक शिक्षा मंडल को आदेश कर स्कूली शिक्षा में जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है , लेकिन ऐसी स्थिति में महाविद्यालयों में अध्ययनरत लाखों छात्र-छात्राओं को भी अपने शैक्षणीक भविष्य को लेकर चिंताएं बनी हुई है और उनके सामने असमंजस की स्थिति है की पढ़ाई पूरी तरह से बंद है और परीक्षा का क्या होगा ?

          और प्रदेश के सभी छात्र छात्राएं सरकार की तरफ एक आश भारी निगाहों से देख रहे है ।तुकाराम चन्द्रवंशी ने 4 बिदुओं पर पत्र लिखकर कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाये।

2) परीक्षा सिर्फ स्तानक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के लिए ही आयोजित हो।
3) पूरे प्रदेश में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का जनरल प्रमोशन में अंकों का निर्धारण उनके पिछले शिक्षण सत्र के आधार पर किया
4) आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 कैलेण्डर जल्द ही जारी करने का मांग किया है

            साथ ही  चंद्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लाखों युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर उनको त्वरित रूप से जनरल प्रमोशन देंवे ताकि सब राहत की सांस ले सके और बच्चों के मन मे जो डर और भ्रम की स्थिति है वो खत्म हो सकें।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 ||

About NewsDesk

NewsDesk