Breaking News

कोरोना जन जागरूकता अभियान

मनरेगा कार्य स्थल में जाकर किया जागरूक-रेडक्रास

         कबीरधामकोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन के साथ रेडक्रास सोसायटी के वालिंटियर्स द्वारा विभिन्न माध्यमों से जन समुदाय को जागृत करने इस भयावह वैश्विक बीमारी के बचाव में कार्य किया जा रहा है जिलाधीश अवनीश  शरण के मार्गदर्शन एवं डाॅ.सुरेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रास सोसायटी कबीरधाम के जिला समन्वयक बालाराम साहू तथा वालिंटियर्स टीम के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु विशेष रूप से जहां लोग एकत्रित होते हैं उस स्थानों में सोशल डिस्टेंशिग के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इस कड़ी में ग्राम मजगॅाव,बरभाॅवर मे चल रहे महात्मा गॅाधी रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत राहत कार्य स्थल पर जाकर लोगो को प्रेरित किया गया। -fक्षक महेश सिंह ठाकुर ने लोगों को हमेशा मुंह में मास्क या कपडें का उपयोग करने की सम-हजयाइस दिया, सर्दी खॅासी, बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य केन्द्रो पर जानकारी दें। बालाराम साहू कोरोनावायरस के होने वाले लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी दिया। घर पर रहें सुरक्षित रहें लाकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। ग्राम पंचायत सरेखा के सरपंच राजेश साहू ने लोगों से साफ सफाई एवं दूरी बनाकर रहने सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए लोगो को प्रेरित किया।

बालाराम साहू, जिला समन्वयक,शिक्षक महेश सिंह ठाकुर, नरेन्द्र चन्द्रवंशी112 डायल जिलाप्रबंधक,त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, कुलेश चन्द्रवंशी, पीहू ठाकुर आस्था समिति तथा रेडक्रास वालिंटियर्स ग्राम बरभांवर से राजेश साहू सरपंच,तुला राम रोजगार सहायक, जगदीशसाहू, राधे यादव पंच,लखन मेरावी, रामाधार साहू, पुनाराम मरकाम, जोगेश साहू, रामलखन,अंजोरी साहू, कासिम कुरैशी, रसीद कुरैशी, किरताब यादव, दिनेशमानिकपुरी, ग्राम *पंचायत मजगांव से सुनीता हेमंत साहू सरपंच, हेमंत, दीपक धुर्वे रोजगार सहायक, नरेश लहरे, संतु यादव, बनस पटेल, सुंदर साहू उपस्थित रहे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 ||

About NewsDesk

NewsDesk