Breaking News

शुद्व पेयजल की सप्लाई पहली प्राथमिकता-ऋषि शर्मा पीलिया सतर्कः नगर पालिका कवर्धा द्वारा किये जा रहे उपाय पेयजल आपूर्ति के पूर्व प्रतिदिन हो रहे जांच

कवर्धा | नोवेल कोेरोना संक्रमण रोकथाम हेतु नगर पालिका द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे है शहर की साफ-सफाई के अलावा वार्डो में ब्लीचिंग पावडर छिडकाव, नुवान सहित रोकथाम हेतु अनेक कार्य किये जा रहे है इसके साथ-साथ अब शासन के निर्देशानुसार पीलिया न फैले इसके लिए अब प्रतिदिन वार्डो में हो रहे पानी सप्लाई का जांच किया जा रहा है।

                          नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि  शर्मा ने कोरोना संक्रमण रोकने हेतु किये जा रहे उपाय के साथ-साथ नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत पीलिया न फैले इसके लिए उपाय किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। इसके अलावा शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन पेयजल सप्लाई होने से पूर्व जल का क्लोरिन मात्र व पी.एच. जांच करें ताकि शुद्व पेयजल की सप्लाई हो। प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लैब से टेस्ट कराये। शहर में शुद्व पेयजल की सप्लाई करना पहली प्राथमिकता है प्रतिदिन की जा रही कार्यो की रिपोर्ट भी कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।

                              जल शाखा प्रभारी व उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे ने बताया कि निकाय क्षेत्रांतर्गत पीलिया को फैलने से रोकने व शहर में शुद्व पेयजल प्रदाय किये जाने तथा सप्लाई पूर्व जांच किये जाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा शासन निर्देश का पालन किये जाने निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति के पूर्व पेयजल की जांच की जा रही है। उन्होनें बताया कि सभी वार्डो में नियमित रूप से नालियों एवं सडको की सफाई की जा रही है नियमित रूप से डोर टू डोर कलेक्शन कार्य, किसी भी तरह की लिकेज एवं अन्य शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही, नालियों एवं गंदे स्थानों की सफाई कर ब्लीचिंग पावडर एवं कीटनाशक दवाई का छिडकाव, प्रतिदिन हो रहे जल आपूर्ति की विभिन्न स्थानों से सेम्पल प्राप्त कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी में स्थापित लैब से नियमित रूप से टेस्ट कराया जा रहा है। इसी तरह पानी टंकियों का सफाई कर तिथि अंकित किया गया है वाॅल चेम्बरो की सफाई, बोर की
सफाई सहित अन्य पीलिया से रोकने हेतु कार्य किया जा रहा है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 ||

About NewsDesk

NewsDesk