रायपुर | 30 अप्रैल 2020। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीआईजी(लेखा एवं कल्याण) राधेश्याम नायक ने आज सेवानिवृत्त होने पर कोरोना संक्रमण से लड़ने सहायता हेतु 1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिए। उन्होंने विदाई समारोह में उक्त धनराशि का चेक डीजीपी डीएम अवस्थी को सौंपा। इस अवसर पर अवस्थी ने कहा कि दान की गई सहायता राशि जरूरतमंदों के काम आएगी राधेश्याम नायक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में अपने सेवाकाल में हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों को न्याय दिलाते रहे, आज सेवा निवृत्ति के अवसर पर भी उन्होंने उसी भाव से जरूरतमंदों का ख्याल रखा। आपकी ये नेक पहल सराहनीय है। इस अवसर पर एडीजी अशोक जुनेजा, एडीजी हिमांशु गुप्ता, आईजी प्रदीप गुप्ता, डीआईजी ओपी पाल, सुशील चंद्र द्विवेदी,एच आर मनहर, एसपी सुरक्षा एमएल कोटवानी, एआईजी राजेश अग्रवाल, अरविंद कुजूर, श्रीमती मिलना कुर्रे, वाय पी सिंह उपस्थित रहे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 ||