Breaking News

कंफ्डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कवर्धा के व्यापारियों को सुरक्षित और स्वस्थ्य रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा ।

      कैट के कवर्धा इकाई के आकाश आहूजा ने बताया कि कोरोना के प्रकोप में सबसे ज्यादा असुरक्षित श्रेणी में व्यापारी वर्ग भी आता है क्योंकि उनका सामना दिन भर अनेको लोगो से होता है इसलिए उन्हें अपनी कार्यशैली में काफी बदलाव करना पड़ेगा , कैट की पहली प्राथमिकता यही है कि व्यापारी अपने कार्य के तरीके को पहले जैसा ना रखें उसमे सुरक्षा और स्वास्थ्य के मानकों को अपनाकर सुरक्षित व्यापार करे ।

                व्यापारी अपने परिवार का प्रमुख पालक होता है ऐसे में स्वयं और परिवार को सुरक्षित करने के लिए सभी को एक विशेष दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा , शासन प्रशासन ने अपनी ओर से बहुत सारे दिशानिर्देश जारी किए है इसी को अमल में लाने के लिए कैट कवर्धा अपने सभी व्यापारियो के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा , जिसमें पोम्पलेट्स, बेनर और वीडियो के माध्यम से उन्हें दिनचर्या में बदलाव की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।

               जिसमे मास्क का उपयोग कैसे करें, सोशल डिस्टेंस कैसे मेंटेन करें, दिनभर की कार्यशैली में किन किन बातों का ख्याल रखें ऐसे काफी विषय को रखा जाएगा

             ज्ञात हों कि कैट लगातार व्यापारी हित मे कार्य करता रहा है और व्यापारियों के लिए अनेको मांग के साथ समय समय पर आंदोलन भी करता आया है , अब आज के समय मे व्यापारी और उनके परिवार को सुरक्षित और स्वस्थ्य रखना भी कैट की पहली प्राथमिकता है ।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk