Breaking News

दुर्ग जिले की अभिवन पहल

जिले की प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के मुखिया फेस्बूक लाइव पर जिले की जनता से हुए रूबरू 

आज दिनांक 01.05.2020 को श्रमिक दिवस की अवसर पर दुर्ग जिले की प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, दुर्ग अंकित आनंद एवं पुलिस विभाग के मुखिया वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक , दुर्ग अजय कुमार यादव संयुक्त रूप से दुर्ग जिले के फेस्बूक पेज पर , फेस्बूक लाइव आकर आम नागरिकों को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन के संबंध मे शासन, प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराया तथा आम नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रशनो का जवाब भी दिया गया |

अजय कुमार यादव , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा फेस्बूक लाइव पर ही बताया गया की दिनांक 27.03.2020 से दुर्ग पुलिस, फेस्बूक पेज के माध्यम से लाइव आकर आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से , लॉक डाउन के नियम, चिकित्सा स्वास्थय एवं मोटीवेशनल स्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों को घर मे रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है |

इसी संबंध मे आज दिनांक को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, दुर्ग अंकित आनंद के साथ फेस्बूक लाइव साझा कर संयुक्त रूपं से जनता के साथ रुबरु हुए और जिले के आम नागरिकों को लॉक डाउन का पालन किए जाने पर धन्यवाद दिया गया और यह भी कहा गया की आम नागरिकों द्वारा लॉक डाउन का पालन करने पर ही आज जिला दुर्ग ग्रीन जोन मे आ पाया | फेस्बूक लाइव को लगभग 10,000 से अधिक लोगों द्वारा देखकर, 250 से अधिक कमेंट्स किए गए, जिनमे से अधिकतर कमेन्ट का जवाब कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, दुर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा दिया गया |



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – http://newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk