Breaking News

कबीरधाम जिले के रेड जोन में शामिल गांवों के लोगों का होगा आर टी पीसी आर टेस्ट

कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए रेड जोन क्षेत्र में आने वाले गावों में पहुंची सर्विलेंस टीम

कलेक्टर  शरण ने कोर कमेटी की अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कवर्धा | 05 मई 2020। कबीरधाम जिले के रेडजोन क्षेत्र में आने वाले गांव में नोवेल कोरेाना वायरस कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला प्रशाासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। कोविड-19 के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए रेडजोन क्षेत्र में आने वाले सभी गांव के निवासियों का आर टी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। आरटीपीसी आर टेस्ट से पहले स्वास्थ्य अमलों की टीम द्वारा प्रायमरी और रैन्डमली स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएगे। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड में रेड जोन क्षेत्र में शामिल रेंगाखार कला, चमारी, सुतिया (वन गांव), तितरी एवं समनापुर में नोवेल कोरोन वायरस के रोकथाम और उनके प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला सर्विलेस की टीम पहुंच गई हैं। उल्लेखनीय है कि रेड जोन में शामिल सभी गांवों को सील कर दिया गया हैं।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले में कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम अैर नियंत्रण के लिए बनाई गई कोर कमेटी में शामिल अधिकारियों की अपात बैठक ली। कलेक्टर  शरण ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र में शामिल गांव के लोगों का प्रायमरी,रैण्डमली और आरटी पीसीआर कीट से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र में शाामिल गांवा में गतिविधियां में सख्त परिधि नियंत्रण, प्रवेश और निर्गमन केन्द्र की स्थापना, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, बिना जांच के किसी भी व्यक्ति एवं परिवहन सुविधा प्रतिबंधित, कन्टेंमेंट जोन में बाहर आने एवं जोन से बाहर जाने वाले व्यक्तियों का विस्तृत जानकारी संधारण किया जाए। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके तिवारी ने बताया कि बोडला रेंगाखार कला, चमारी, सुतिया (वन गांव), तितरी एवं समनापुर में नोवेल कोरोन वायरस के रोकथाम और उनके प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला सर्विलेस की टीम पहुंच गई हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक  के एल धु्रव,अपर कलेक्टर जेके धु्रव, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके तिवारी, सिविल सर्जन सुजाॅय मुखर्जी, अनुविभागीय अधिकारी,सर्व जनपद पंचायत सीईओ और सर्व नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।

क्वांरेटाईन में 14 दिन पूरा होने के बाद नागरिकों को उनके घर भेजने से पहले कलेक्टर की अनुमति लेना अनिवार्य

राज्य सरकार के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में अन्य प्रांतों से आने वाले श्रमिकों और नागरिकों को कोरोना वाययरस के संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए 14 दिनों के क्वारेटाईन में रहना अनिवार्य है। क्वारेटाईन के 14 दिनों पूरा करने के बाद श्रमिकों और व अन्य नागरिकों को उनके घर भेजने से पहले कलेक्टर की अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर  शरण ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस,जनपद पंचायत सीईओ,नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति के श्रमिकों और अन्य नागरिकों को उनके घर नहीं भेजा जाएगा। कलेक्टर ने सभी क्वारेटाईन सेंटर में श्रमिकों के नाम,पुरा पता, मोबाईल नम्बर, यात्रा हिस्ट्री और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी संधारित करने संख्त निर्देश दिए है।

क्वारंटाईन सेन्टर में श्रमिकों की दल को अलग-अलग ठहराने के निर्देश

कलेक्टर शरण ने सभी राजस्व अधिकारियों से उनके क्षेत्र में अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले मजदूरों की जानकारी ली। उन्होने सभी अनुविभागीय और जनपद पंचायत सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार अन्य राज्या में गए श्रमिकों के आंकलन के अनुसार शीघ्र ही शासकीय भवन,स्कूल, आश्रम,छात्रावास, सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत भवनों को क्वारेटाइंन सेंटर के लिए में बनाने सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए क्वारंटाईन सेेन्टर में अलग-अलग श्रमिकों के ग्रुप को पुरी सावधानी के साथ ठहराए।

चेक पोस्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले के सभी सीमा क्षेत्रों में बनाए गए चेक पोस्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होने सभी सीमा के चेकपोस्ट में 24 घंटे जाँच के लिए अधिकारियों की डियूटी लगवाने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सभी चेकपोस्ट में टेस्ट किट और टीम को तैनात करने कहा गया।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk