सिग्नल चौक में विशाल रेडक्रास रंगोली बनाकर लोगो को किया जागरूक।
कबीरधाम। प्रतिवर्ष 8 मई को रेडक्राॅस के स्ंस्थापक जीन हेनरी डयूनेंट के जन्मदिन को विश्व रेड क्राॅस दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1901 में उन्हें इसके लिए शांति का सबसे पहला नोबेल पुरस्कार मिला था। रेडक्रास मानवता, स्वतंत्रता, निष्पक्षता, सार्वभौमिकता, एकता एवं स्वप्रेरित सेवा उद्देश्यो को लेकर कार्य कर रही है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, अपर कलेक्टर जे.के. धु्रव एवं अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा विपुल गुप्ता ने रेडक्रास वालिंटियर्स के कार्यो की सराहना की तथा अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस कड़ी में सिग्नल चैक में रेडक्राॅस के वालिन्टियर द्वारा सोसल डिस्टेन्स को पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुरेश कुमार तिवारी ने कोरोना कोविड-19 पर प्रकाश डालते हुए कहा वालिंटियर्स टीम रेडक्रास सोसायटी कबीरधाम द्वारा लोगो में जन जागरूकता लाने का कार्य लगातार किये जा रहे है। जो एक मानव सेवा एवं मानवता को दर्शाता है। बृजलाल अग्रवाल रेडक्रास कार्यकारी सदस्य ने मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास की भूमिका को अग्रणी बताया। सिग्नल चौक पर पीहू ठाकुर एवं साथी द्वारा विशाल रेडक्रास का प्रतीक चिन्ह प्लस (लोगो रंगोली द्वारा बनाया गया था जो आने जाने वाले में आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला समन्वयक बालाराम साहू तथा वालिंटियर्स टीम के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में सविस्तार से बताया। शताब्दी वर्ष का थीम कीप क्लेपिंग फार वाल्निटियर्स के तहत कोरोना में जुटे वालिंटियर्स जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस के जवान, स्वास्थ विभाग के चिकित्सक स्टाफ, मिडियाकर्मी, तथा स्वयं सेवा संस्था के लिए ताली बचाकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महेश सिंह ठाकुर शिक्षक ने बताया हमें मास्क का प्रयोग एवं समय समय पर हाथ को अच्छे से धोना चाहिए जिससे संक्रमण से बचा जा सके। प्रतिकात्मक यमराज के वेशभूषा में संदीप महोबिया ने नगर के मुख्य मार्ग एवं चैक चैराहा में भ्रमण कर कोविड 19 के बचाव हेतु जागरूक किया। अंत में सुजीत कुमार गुप्ता शिक्षक ने कोरोना से जुडे सभी वालिंटियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाॅ. सुरेश कुमार तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, बालाराम साहू जिला समन्वयक, महेश सिंह ठाकुर शिक्षक, डाॅ. विनय साहू, केदार चंदवंशी व्याख्याता, सुजीत गुप्ता व्याख्यता, अजय चन्द्रवंशी जिला संगठन आयुक्त स्काउट, विजय साहू रोवर्स रीडर, नरेन्द्र चन्द्रवंशी 112 डायल जिला प्रबंधक, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, कुलेश चन्द्रवंशी, पीहू ठाकुर चाईल्ड लाईन, आस्था समिति, प्रशिक्षित स्वास्थ कार्यकर्ता, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, रवि मिश्रा, संदीप महोबिया, धनराज साहू, हेमंत चंद्रवंशी, रूपेश चन्द्रोल, रमा कोस्टी उपनिरीक्षक, मानकुमारी राज महिला प्रधान आरक्षक, ज्योति मरकाम आरक्षक, अशीष चन्द्रवंशी आरक्षक उपस्थित हुए।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे –