Breaking News

विवेकानंद विद्यापीठ आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामकृष्ण परमहंस कोटा रायपुर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

कवर्धा | 21 मई 2020। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए विवेकानंद विद्यापीठ आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामकृष्ण परमहंस कोटा रायपुर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित है। प्रवेश के लिए कक्षा तीसरी, छठवीं, नवमीं एवं ग्यारहवी की कक्षाओं में सीट की उपलब्धता के आधार पर केवल अनुसूचित जाति (66 प्रतिशत) एवं अनुसूचित जनजाति (64 प्रतिशत) के छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा, छात्राओं को नहीं। प्रवेश हेतु पिछली कक्षाओं कक्षा तीसरी, छठवीं, नवमीं एवं ग्यारहवी में प्रथम श्रेणी में (66 प्रतिशत) उत्तीर्ण विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। प्रथम श्रेणी से कम अंको के विद्यार्थी आवेदन नहीं करें। पिछली सत्र 2019-20 में ही उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश की पात्रता है। इस संबंध में अधिकारी जानकारी के लिए  http://www.vivekvidya.ac.in/ विद्यालय के व्हाटसएप मोबाईल नंबर 88175-18070 तथा विद्यालय की ईमेल आईडी http://vvr1929@gmail.com से संपर्क कर सकते है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk