Breaking News

लोहारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट, एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार लोहारा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट, एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 11/07/22 को मुखबीर सुचना पर शांतिनगर पुल के सामने स.लोहारा मे नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार हुलिया का मो0सा0 मे सवार व्यक्ति कवर्धा रोड की ओर से आते दिखा जिसे रूकवाकर नाम पता पूछने पर मो0सा0 क्र CG 07 /LZ/8021 का चालक अपना नाम फागु राम जांगडे पिता रामाधार उम्र 35 वर्ष सा0 कोटरा बुदेंली थाना स लोहारा का होना बताया जिसकी तलासी लेने पर 35 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एम एल शराब भरी हुई कुल 6.300 लीटर कीमती 2800 रूपये एंव घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 वाहन क्र CG 07 /LZ/8021 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी सदर कृत्य अपराध 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने पाये जाने से आरोपी – फागु राम जांगडे पिता रामाधार उम्र 35 वर्ष सा0 कोटरा बुदेंली थाना स लोहारा जिला कबीरधाम को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिसयल रिमांड तैयार पर भेजा गया ।

आबकारी ,जुआ, सट्टा ,एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

⏩ 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरूध्द की गई कार्यवाही
⏩ आरोपी के कब्जे से 35 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.300 लीटर कीमती 2800 रूपये,एक डिस्कवर मोटर सायकल क्र0 CG 07 /LZ/8021 किमती 30.000 रूपये कुल जुमला किमती 32.800 रूपये को किया गया जप्त
⏩ आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *