Breaking News

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार, 3720 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,25,101 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 3720 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं। देश में फिलहाल 69,597 एक्टिव केस हैं, वहीं 51,784 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 44,582 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1517 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मामले तेजी से बढ़ रहे

बेलागवी-बेंगलुरु त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रवाना

हफ्ते में तीन दिन चलने वाली बेलागवी-बेंगलुरु त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ने आज सुबह 8 बजे अपनी पहली ट्रेन शुरू की। ट्रेन में 99 यात्री सवार हुए हैं।दक्षिण पश्चिम रेलवे ने इसकी जानकारी दी है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 44,582 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना वायरस के कारण 1517 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 12,583 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में 48 नए मामले, 2 की मौत

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक COVID-19 के 48 नए मामले सामने आए हैं। यहां 2 और लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6542 हो गई है और 155 मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले बढ़कर 2695 तक पहुंच गए हैं।

कर्नाटक में आने वाले सभी विमान यात्री होंगे क्वारंटाइन

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश से आने वाली घरेलू उड़ानों के यात्रियों को 7 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा और उसके बाद 7 दिनों तक उन्हें ङोम क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

राजस्थान के लिए श्रमिक एक्सप्रेस रवाना

आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम से लगभग 917 यात्रियों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजस्थान के नागौर के लिए रवाना हुई।

पिछले 24 घंटों में 6654 नए मामले

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6654 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 137 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,22,101 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 3720 की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,25,101 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 3720 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अधिकारी COVID-19 पॉजिटिव

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) कार्यालय के सामान्य प्रशासन अनुभाग में तैनात एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।एनजीटी के रजिस्ट्रार जनरल, आशु गर्ग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए अधिकारी के बारे में पुष्टि की। एहतियाती उपाय के रूप में 23 मई से ऑफिस को सील कर दिया है।

J&K: बाहर से आए सभी यात्रियों होंगे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

जम्मू कश्मीर सरकार के मुताबिक हवाई /रेल द्वारा जम्मू-कश्मीर आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए संस्थागत संगरोध में रखा जाएगा और RTPCR परीक्षण का उपयोग करके COVID-19 के लिए टेस्ट किया जाएगा। यदि वह नेगेटिव पाए जाते हैं तो उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। यह आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केंद्र शासित प्रदेशों का प्रोटोकॉल है।

देहरादून हवाई अड्डा 25 मई से खुलेगा

देहरादून हवाई अड्डा 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। हवाई अड्डा निदेशक डीके गौतम ने बताया कि सेंसर से संचालित सैनिटाइजर डिस्पेंसर और सोशल डिस्टेंसिंग मार्कर जैसी व्यवस्था पहले से ही है। हम यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक अनुभव देंगे।

हिमाचल प्रदेश में 4 नएमामले, 172 तक पहुंचा आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सीवीओ मंडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां COVID-19 के चार नए मामले सामने आए हैं।चार नए मामलों के साथ, राज्य में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 172 तक पहुंच गई, जिनमें 110 सक्रिय मामले शामिल हैं।

मणिपुर में ट्रांसजेंडरों के लिए 2 क्वारंटाइन केंद्र

मणिपुर सरकार ने ट्रांसजेंडरों के लिए 2 क्वारंटाइन केंद्र समर्पित किए हैं। मणिपुर सरकार ने राज्य में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए दो COVID-19 संगरोध केंद्र स्थापित किए हैं।

दिल्ली- ओखला सब्जी मंडी में लोगों की जांच

दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे लोगों की पुलिस थर्मामीटर गन का उपयोग कर तापमान की जांच कर रही है।

लद्दाख के दो नागरिक कोरोना पॉजिटिव

लद्दाख के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त/सचिव रिग्ज़िन सम्पेल के मुताबिक कारगिल के दो लोग जो ईरान से लौटे थे और क्वारंटाइन सुविधा में रखे गए थे। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सिक्किम में 15 जून से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल

सिक्किम के शिक्षा मंत्री कुंग नीमा लेप्चा ने कहा है कि राज्य में हम 15 जून से सभी स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोल देंगे। हम कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के साथ क्लासेस शुरू करेंगे जबकि नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं नहीं चलेंगी। शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली की अनुमति नहीं दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ में 40 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 22 मई को छत्तीसगढ़ में 40 और लोगों में कोराना पाया गया है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 110 पहुंच गई है।

 

About NewsDesk

NewsDesk