रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में इलेक्शन कमेटी सहित कई कमेटियों के गठन को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस की ओर से जारी इस सूची में प्रदेश इलेक्शन कमेटी, इलेक्शन कैंपेन कमेटी, इलेक्शन कोऑर्डिनेशन कमेटी, मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी, इलेक्शन पब्लीसिटी कमेटी बनाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन घोषित किया गया। इसके अलावा लोकसभा के लिए बनाए गए अलग-अलग कमेटियों में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित हारे हुए विधायक प्रत्याशियों को शामिल किया है।
कमेटी में ये सब शामिल
– प्रदेश इलेक्शन कमेटी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोतीलाल वोरा, टीएस सिंहदेव, अरविंद नेताम, घनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, देवती कर्मा, शिव कुमार डहरिया शामिल है।
– इलेक्शन कैंपेन कमेटी- इस कमेटी में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सहित कुल 35 नेताओं को शामिल किया गया।
– इलेक्शन कोऑर्डिनेशन कमेटी- इस कमेटी में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित 20 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
– मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी- इस कमेटी में मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नीतिन त्रिवेदी सहित 23 नेताओं को शामिल किया गया है।
– इलेक्शन पब्लीसिटी कमेटी- मंत्री अकबर, रामगोपाल अग्रवाल, सत्यनाराण शर्मा सहित 14 सदस्यों को इलेक्शन पब्लीसिसटी कमेटी में शामिल किया गया है।