Breaking News

आत्मा योजना के अंतर्गत शिवम कर रहे है उन्नत खेती

बेमेतरा | 17 जून 2020:- एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना अंतर्गत कृषकों को कृषि विभाग द्वारा जैविक खाद उत्पादन की तकनीकी, बहुफसलीय, फसल उत्पादन, सिंचाई क्षेत्रों में वृद्धि की दिशा में तकनीकी सुझाव एवं योजनाओं का लाभ देते हुए उनकी आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जाता है, जिसके अंतर्गत वि.खं.-बेरला के कृषक  शिवम परगनिहा पिता भूपेन्द्र परगनिहा, एवं सम्पूर्ण परिवार पूर्णतः कृषि पर आधारित है। उनके पास लगभग 5 हे. खेती का रकबा है। खेती के प्रति सजग तथा नवीन तकनीकी सीखने के प्रति उत्साह व उत्पादन के घटते स्तर तथा परिवार के आर्थिक कमजोरी के बीच उन्होने अपने पिताजी के साथ खेती का काम संभाला। जिसमें धान, गेहूॅ, अरहर, के साथ उद्यानिकी फसल हल्दी, अदरक, फल वृक्ष आम, नींबू, संतरा आदि फसल के संरक्षण हेतु फेंसिग में खेत के किनारे करौंदा और सागौन का वृक्षा रोपण किया है जिससे उन्हे वर्ष भर बहु उद्देश्य खेती से आय प्राप्त होती है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की उचित सलाह व मार्गदर्शन से असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए कृषि विभाग के अनुदान पर नलकूप खनन करवाया, जिससे वर्ष में एक से अधिक फसल लेता है एवं पशुपालन विभाग के अनुदान पर पशुपालन हेतु गौशाला का निर्माण किया। पशुपालन से उन्हे 12 से 14 लाख रूपये की आमदनी हो चुकी है। जैविक खेती के बढ़ते स्तर एवं जैविक उत्पाद की अधिक मूल्य प्राप्ति हेतु कृषि विभाग के मार्गदर्शन से श्री शिवम परगनिहा ने 20 वर्मी टांके का निर्माण कर एक वर्ष में 60 से 70 क्ंिवटल वर्मी खाद का उत्पादन किया। जिससे की कृषक को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होती है।

आत्मा योजनांतर्गत कार्यरत कर्मचारीयों के संपर्क से  शिवम परगनिहा ने कई प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा आत्मा योजनांतर्गत कार्यरत कर्मचारीयों के सलाह से उन्होने वर्ष 2018-19 में आवेदन से आत्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार राष्ट्रीय कृषि मेला रायपुर में कृषि मंत्री माननीय श्री रविन्द्र चैबे जी के होथों से पुरस्कृत किया गया।

वर्तमान में कृषि उत्पादन दर में आशा से अधिक वृध्दि होने के कारण जीवन स्तर मे काफी सुधार आया है। इसी के साथ-साथ जैविक अदरक, अरहर, हल्दी, फल, सब्जी के साथ दूध, जैविक खाद एवं गौ मुत्र से मेरी आमदनी आशा से कहीं अधिक प्राप्त हो रही है एवं कृषि विभाग के मार्गदर्शन एवं उन्नत तकनीक को अपनाने से कृषक  शिवम परगनिहा गौरवान्वित महसूस कर रहा है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com || 

About NewsDesk

NewsDesk