Breaking News

05 प्रकरणों में कुल 20 लाख रू. की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत

बेमेतरा | 17  जून 2020 राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर  शिव अनंत तायल द्वारा 05 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 प्रकरणों जिनमे तहसील बेरला के ग्राम पांहदा निवासी उमंग साहू की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन  सुनील साहू, पिता जत्थाराम साहू, तहसील बेरला के ग्राम रेवे निवासी जकलाराम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन हेमन पिता जकलाराम, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कन्हेरा निवासी राजू वर्मा की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन कमलेश्वरी वर्मा पति राजू वर्मा, तहसील बेरला के ग्राम बारगांव निवासी बल्लूराम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन सावित्री बाई पति  बल्लूराम यादव एवं तहसील साजा के ग्राम पेण्ड्रावन निवासी वीर कौशल की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर परिजन कमलेश महरा पिता धनकू को 4-4 लाख रुपए (कुल 20 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk