Breaking News

21 जून को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा

कवर्धा | 18 जून 2020। कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 21 जून 2020 को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा और इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली“ है। 21 जून, 2020 की सुबह 7 बजे आम जनता अपने घरों से इस डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे। 21 जून को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एवं सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देख सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली “माई लाईफ माई योगा“ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में कर रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों (किया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर श्रुडलस्पमिडलल्वहंश् पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग कियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अद्यतन सूचनाओं के लिए पददवअंजम.उलहवअ.पद वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk