बेमेतरा | 25 जुलाई 2020 महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत जनपद पंचायत बेरला में वित्तीय वर्ष 2020-21 की तैयारी माह दिसम्बर 2019 तक कर ली गयी थी और इस वर्ष के लिए 8 लाख 50 हजार मानव दिवस का रोजगार देने का लक्ष्य अनुमानित था माह मार्च में पुरे विश्व में कोरोना नाम की महामारी फैल रही थी जिससे हमारा देश भी अछूता न रहा और बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश में मार्च माह 2019 के अंतिम सप्ताह से लॉक डाउन की प्रक्रिया लागु हुई। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने लॉक डाउन कारगर सिद्ध हुआ जबकि अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी होने लगी थी स माह अप्रैल 2020 में नया वित्तीय वर्ष प्रारम्भ हो चूका था लेकिन हम योजना का संचालन नहीं कर पा रहे थे। 20 अप्रैल 2020 से छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार हमने जनपद पंचायत बेरला के समस्त ग्राम पंचायतों में रोजगार मूलक कार्यो को स्वीकृत करा कर कार्य प्रारम्भ करना शुरू किया। ग्रामीण मजदुर अब महात्मा गाँधी नरेगा के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने लगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार आने लगा स माह सितम्बर 2020 तक निर्धारित लक्ष्य का 150 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर लिया गया है साथ ही वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य का 85 प्रतिशत माह जुलाई 2020 में ही प्राप्त कर लिया गया है ।
लाॅकडाउन अवधि में रोजगार प्राप्त करते मजदूर –
जहां लाॅकडाउन में रोजगार के लगभग सभी साधन बंद थे। वहीं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से विकासखण्ड क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के अधिकतम परिवारो को उनके मांग अनुसार रोजगार देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में परिसम्पत्ति सृजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 300 से अधिक हितग्राहियों के निजी भूमि में मेड बंधान के कार्य पूर्ण कराए गये है और 50 निजी तालाब निर्माण का कार्य भी कराया जा रहा है। इसका प्रतिफल यह हुआ कि मानव दिवस सृजन के साथ-साथ इन परिवारों को आर्थिक मदद हुई और बारिस के पूर्व ही खेत फसल हेतु तैयार थे एवं निजी तालाबों से सिचाई हेतु पानी की उपलब्धता भी बनी हुई है साथ ही साथ किसान मछली पालन कर अधिक आय के साधन बना रहे है। ग्रामीण हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिये जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, रोजगार मूलक एवं हितग्राही मूलक कार्यो को प्राथमिकता से स्वीकृत कराया गया।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||