Breaking News

06 नवीन पीडीएस दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा | 23 जून 2020ः-वर्तमान मे विकासखण्ड बेमेतरा 110 ग्राम पंचायत हैं इनमे से 06 नवीन ग्राम पंचायत सोनपुरी, मोढ़, बहरबोड़, मुरकी, ओटेबंध, राउरपुरके शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करने हेतु इच्छुक संस्थाओं (ग्राम पंचायत/महिला स्व-सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियां/अन्य सहकारी समितियाँ/राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियाँ) से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक संस्था मयदस्तावेज आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बेमेतरा मे दिनांक 07 जुलाई 2020 के अपरान्ह 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त दिनांक और समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।

 



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk