Breaking News

गौठान से महिला समूह को जोड़ कर आमदनी मे वृद्धि करें

कलेक्टर ने की जिला पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा

बेमेतरा | 25 जून 2020 कलेक्टर  शिव अनंत तायल ने आज जिला पंचायत अंतर्गत आज विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान उन्होने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बाड़ी के अंतर्गत जिले मे कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। श्री तायल ने कहा कि गौठान से महिला स्व-सहायता समूह को जोड़कर उनकी आमदनी मे इजाफा करें। चारागाह एवं बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक मे जिला पंचायत सीइ्रओ श्रीमती रीता यादव, परियोजना अधिकारी श्री बी.आर. मोरे, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विनोद रजक, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी कृषि राजकुमार सोलंकी, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा-श्रीमती रश्मि ठाकुर, साजा-कुमारी कांति धु्रव, बेरला-श्री सीपी मनहर, नवागढ़-सीईओ नरपत साहू सहित वन एवं पशुधन विकास विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, इनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने कार्यवाही की जाये। बैठक मे बताया गया कि जिले के सभी चार विकासखण्ड अंतर्गत नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत 892 कार्यों का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) बना है। किन्तु अब तक 293 कार्य ही स्वीकृत हुआ है। शेष कार्यों की स्वीकृति एक सप्ताह के भीतर करायें। वर्ष 2019-20 मे गौठान निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उसका पूर्णता प्रमाण (सीसी) प्रस्तुत करने की कार्यवाही करें। गौठानों का रंग-रोगन शेड स्व-सहायता समूह की गतिविधियाँ चलती रहे। जिले के 192 गौठानों में 170 मे से 75 में फेंसिंग कार्य शेष है। फेंसिंग के पश्चात वृक्षारोपण का कार्य लेवें। कलेक्टर ने जनपंद पंचायत सीईओ को निर्देंश दिए कि फसल की सुरक्षा के लिए गौठान मे रोका-छेका की कायवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने वर्ष 2020-21 के अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत बेमेतरा साजा एवं बेरला का अप्रारंभ कार्य निरस्त करें। ग्राम-टेमरी (ज.प.नवागढ़) एवं ग्राम-भेड़नी (ज.प.बेरला)  के गौठान की समस्या सुलझा कर शीघ्र पूर्ण करायें। ग्राम सांकरा (बेरला) के माॅडल गौठान मे स्व-सहायता समूह लगा हुआ है। वर्मी कम्पोस्ट खाद बना रहा है, साथ ही सब्जी भी उगा रहे हैं। हर गौठान मे एक मजदूर रखकर गीला कचरा वर्मी या नाडेप टंकी मे डलवाएं ट्रायकोडर्मा का छिड़काव करें।

ग्राम बिलई के गौठान मे उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधे व चारा लगाया गया है। चारागाहो मे फेंसिंग का कार्य कृषि विभाग कराएंगे। चारागाह मे ट्यूबवेल (बोर) हो तथा सोलर पम्प लगाया जाय। धान संग्रहण केन्द्रों मे चबूतरा निर्माण तथा नवीन ग्राम पंचायतों मे पंचायत भवन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समयावधि मे पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। 192 चारागाह कार्य स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराऐं। नेपियर घास या ज्वार, बाजरा,मक्का की घास तैयार करवाएं। सामग्री के भुगतान हेतु बील का एण्ट्री करा लें। स्वच्छ भारत मिशन का भुगतान पूर्ण हो इसका प्रमाण पत्र लेवें। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। 90 दिवस मजदूरी कार्य पूर्ण हो। कलेक्टर ने स्थल चयन कर विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों मे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk