कवर्धा | 27-06-2020 दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कवर्धा युवा कांग्रेस द्वारा तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में मोटरसायल को बैलगाड़ी के ऊपर रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये ।
जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा पेट्रोल–डीजल के दाम एक रुपये बढ़ जाने पर छाती पीटने वाली भाजपा आज कोरोना काल मे रोज बढ़ते पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दाम पर चुप क्यों है? विगत 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 रू. से अधिक हो चुकी है।
साथ ही तुकाराम ने केंद्र की सरकार चला रहे भाजपा से पूछा कि जब दुनियां में कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं तो भारत मे लगातार वृद्धि क्यों की जा रही है? देश की जनता आर्थिक समस्याओं से पीड़ित है ऐसे समय मे राहत देने के बजाय भाजपा को वोट देने का दंड दिया जा रहा है .डीजल का व्यापक उपयोग कृषि कार्यो में होता है और किसानों की उत्पादन लागत भी बढ़ रही है। डीजल मंहगा होने से मालभाड़ा भी बढ़ रहा है और आवश्यक वस्तुओं किराना, सब्जी, अनाज सबके दाम बढ़ रहे है। चौतरफा मंहगाई की मार आम उपभोक्ता पर पड़ रही है जिसके लिये मोदी सरकार जिम्मेदार है। तुकाराम ने कहा कि पिछले तेरह दिनों में लगभग सात रुपये की मूल्य वृद्धि की गई है,जाहिर है कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि का प्रभाव देश की घरेलू मूल्यनिति व अर्थनीति पर पड़े बिना नही रह सकता।वैसे भी पेट्रोलियम पदार्थ 40000 में से 32000 वस्तुओं की उत्पादन प्रक्रिया में प्रयुक्त होते हैं ऐसा कहना है इसलिए इन वस्तुओं के उत्पादन में मूल्य वृद्धि का प्रभाव पड़ना स्वभाविक है। देश बन्द होते उद्योग, बढ़ती बेरोजगारी ओर लॉक डाउन के चलते अस्वाभाविक जीवन से त्रस्त है ऐसे में रोज पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम लोगो का जीना दुश्वार कर रहे है। कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल डीजल के दाम पर रोज सड़क में उतरने वाली भाजपा आज मौन क्यों है ?
तुकाराम ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सबके साथस सबका विकास का नारा देने वाली bjp सरकार जनता के नाम पर केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं का विकास कर रहे है ।
उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरीलाल साहू,कवर्धा युवा कांग्रेस प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थिति थे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||