बेमेतरा | 04 जुलाई 2020ः-पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने बेमेतरा के सिंघौरी वार्ड के अंतर्गत खिलोरा रोड में पंचवटी (राम वाटिका) के पास लगभग 25 एकड़ में आॅक्सीजोन के लिए 5 हजार 390 पौधे रोपित किये गये थे, ये पौधे अब बढ़ने लगे हंै। जिला प्रशासन के जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ) मद के अंतर्गत आॅक्सीजोन के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। बेमेतरा एक मैदानी जिला होने के कारण यहाँ अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जायेगा। लगभग दो-तीन वर्ष पहले आॅक्सीजोन में-नीम, करंज, अर्जुन, बेल, शिशु, बरगद, अमरूद, अमलतास, पीपल, पेल्टामार्फ, मौल पुत्र जीवस, कदम, जामुन, गरूण, कटहल, कचनार, आदि किस्म के पौधे रोपे गये है। यदि धरती के तापमान मे कमी लाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होंगे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||