Breaking News

डिप्टी कमिशनर दुर्ग द्वारा विकासखण्ड साजा के गौठानो एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण

बेमेतरा | 13 जुलाई 2020  संभागायुक्त  आर.के.खुटे उपायुक्त संभागीय कार्यालय दुर्ग के द्वारा विकासखण्ड साजा प्रवास के दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मौहाभाठा में गौठान व चारागाह का निरीक्षण किया गया। वहाँ पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अन्तर्गत गठित महिला स्व सहायता समुह द्वारा छ.ग. शासन की सुराजी ग्राम योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना अन्तर्गत किये जा रहे विभिन्न गतिविधियां जैसे-मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण, बाड़ी विकास परियोजना व फेंसिंग तार निर्माण कार्यो की सराहना की गयी व उचित बाज़ार उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया तत्पश्चात् ग्राम पंचायत अकलवारा में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन व ग्राम पंचायत राखी में निर्माणाधीन गौठान व ग्राम पंचायत ठेलका में निर्माणाधीन धान चबुतरा का निरीक्षण किया गया व उचित दिशानिर्देश दिया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बेलगांव में हो रहे बाड़ी विकास कार्य व ग्राम पंचायत टिपनी में गौठान में चल रहे आजीविका से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गयी । विकासखण्ड साजा में बिहान अन्तर्गत महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे- पेन, फिनाईल, अगरबत्ती, गोबर निर्मित गमला व धूप, वर्मी खाद का किट उपायुक्त श्री आर. के. खुटे जी को सुश्री क्रांती ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा द्वारा भेंट किया गया। इन उत्पादो को देखकर उपायुक्त द्वारा खुशी जाहिर की गई।

इस प्रवास के दौरान जनपद पंचायत साजा के विकास विस्तार अधिकारी श्री पी.एस.बघेल, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी  हंसराज साहू, कार्यक्रम अधिकारी  रविकिरण कराडे, सहा.विकास विस्तार अधिकारी  कृष्णा साहू व  गिरीराज राजपूत ,संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव व महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk