Breaking News

नियमों का उल्लंघन: अब तक 1102 लोगों के खिलाफ कार्यवाही नगर पालिका ने वसूले 1 लाख 10 हजार 330 रूपये

कवर्धा | जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर पालिका परिषद कवर्धा की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिदिन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित निमयों पालन नही किये जाने व नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है अब तक नगर पालिका द्वारा बिना मास्क के साथ-साथ अन्य नियमों के तहत 1102 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 लाख 10 हजार 330/-रूपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित समय पर दुकान खोले जाने, बिना मास्क के घुमने वाले, सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने वाले, साप्ताहिक अवकाश में दुकान खोलने, पार्सल सुविधा प्रदान नही करने वाले हाॅटल, ठेलो के संचालकों के खिलाफ जुर्माना किया जा रहा है।

राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित निमयों का पालन नही करने वाले के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश मिले है राज्य शासन द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य के साथ गाईडलाईन में जारी सभी नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है अनिवार्यता के बाद लोगों द्वारा निमयों का पालन नही किया जाता। जिसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर जय स्तंभ चैक, नवीन बाजार चैक, लोहारा नाका चैक, रायपुर रोड़ सहित अन्य चैकों में प्रतिदिन कार्यवाही किया जा रहा है।

लाॅकडाउन नियम उल्लंघन, कार्यवाही जारी

लाॅकडाउन निमयों का पालन नही करने वाले के खिलाफ नगर पालिका द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है शहर के नागरिकों को निमयों का पालन किये जाने हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार मुनादी व अन्य माध्यमों से सूचित कर रहे है तथा घर से निकलते समय मुंह में मास्क लगाये जाने सोशल डिस्टेसिंग का पालन किये जाने हेतु समझाइश दे रहे है

आंकड़े-किस महिने में कितनी वसूली

नगर पालिका द्वारा नियमों का उल्लघन वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहे है होटल, साप्ताहिक अवकाश में दुकान खालने, गुमटी ठेले लगने वाले क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही कर चालान किया जा रहा है जिसमें नगर पालिका द्वारा अपै्रल माह में 232 व्यक्तियों से 22940 रूपये, मई माह में 184 व्यक्तियों से 17850 रूपये, जून माह में 313 व्यक्तियों से 31920 रूपये, जुलाई माह में आज दिनांक तक 373 व्यक्तियों से 37620 रूपये वसूल किया गया है।

पहले समझाईष फिर चालान

समझाईश के बाद भी नियमों का पालन नही करने वाले 1102 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 01 लाख 10 हजार 330 रूपये की वसूली की गई है। 100-100 रूपये की चालानी कार्यवाही करते हुए बिना मास्क लगाये लोगों को 1-1 मास्क भी प्रदान किया जा रहा है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk