Breaking News

नही होगा अब धान खराब, किसानों के उपज को मिलेगा अब पूरा सम्मान


कबीरधाम जिले में धान संग्रहण के लिए 215 नए चबुतरों का निर्माण काम शुरू

कवर्धा | 24 जून 2020। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ फसल में किसानों द्वारा उपज किए गए धान का एक-एक दाना सुरक्षित और बेहतर रख रखाव के लिए उपार्जन केन्द्रों में बड़े पैमाने पर पक्का चबुतरा का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार कबीरधाम जिले में 4 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से  विभिन्न धान संग्रहण केन्द्रों में 215 नए चबुतरों का निर्माण काम शुरू हो गया है। जिले में 215 नए पक्का चबुतरों का निमार्ण होने से आगामी धान खरीदी सीजन में किसानों द्वारा उपज किए गए धान खराब नहीं होगा और किसानों के उपज को सम्मान भी मिलेगा।

कबीरधाम जिले के विभिन्न धान संग्रहण केन्द्रों में चबूतरा निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। चबूतरा बन जाने से धान को वर्षा में भीग कर सड़ने से बचाया जा सकेगा साथ ही चूहें एवं किड़े-मकोड़े के प्रकोप से भी धान की रक्षा हो सकेगी। अन्नदाताओं द्वारा विक्रय किए गए सभी धान का समूचित रख-रखाव करने के उदेश्य से कबीरधाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 215 नग धान चबूतरा निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं 14 वें वित्त योजना की राशि से स्वीकृत किया गया है। सभी धान चबूतरा को 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश मैदानी अमलों को दिये गए है। यही कारण है की चबूतरा निर्माण पूरी गति से संचालित किया जा रहा है जिससे की इसी मौसम से इसको उपयोग में लाया जा सके।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम विजय दयाराम के. ने बताया कि जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत 52 नग, जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत 46 नग, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत 56 नग एवं जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत 61 नग चबूतरा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं 14 वें वित्त योजना से मिलाकर इस कार्य के लिए कुल 4 करोड़ 15 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत किये गए है।  विजय दयाराम के. ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक चबूतरा निर्माण हेतु ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। जनपद पंचायत बोड़ला के 15 ग्राम पंचायतों में चबूतरा निर्माण का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा इसी तरह जनपद पंचायत कवर्धा के 16 ग्राम पंचायतों में, जनपद पंचायत पंडरिया के 21, जनपद पंचायत स.लोहारा में 14 ग्राम पंचायत में धान चबूतरा की सुविधा ग्रामीण कृषकों को जल्द ही मिलेगी। इस तरह जिले के  66 ग्राम पंचायतों में धार चबूतरा बन जाने से धान के रख-रखाव में शासन प्रशासन को सुविधा होगी तथा धान को सड़ने एवं खराब होने से बचाया जा सकेगा। अभिसरण से हो रहे इस कार्य मे नरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार का अवसर  मिल रहा है चबूतरे की नींव खुदाई से लेकर मटेरियल भराई के कार्य मे ग्रामीण लगे है। ज्ञात हो की राज्य शासन ने जिले को धन संग्रहण केन्द्रों में पक्के प्लेटफॉर्म का निर्माण करने के निर्देश दिये है, साथ ही कार्य के लिए स्थलों की सूची राज्य सरकार से जिले को मिला है जिसके आधार पर कार्य हो रहा है। जिले के 66 धान उपार्जन केंद्रों को चबूतरा बन जाने से सीधे लाभ होगा और धान को रखने की समुचित व्यवस्था केंद्रों को मिल जाएगी।

 



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु के लिए संपर्क करे –newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk