Breaking News

सीमांकन, नामांतरण प्रकरणों को लोक सेवा गारंटी के तहत निराकरण करें

बेमेतरा | 15 जुलाई 2020 कलेक्टर शिव अनंत तायल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा की। बीते दिनो कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने नगरीय निकायों में 7500 वर्गफीट जमीन आबंटन के प्रकरणों के संबंध में प्राप्त सभी प्रकरणों को ग्राम तथा नगर निवेश कार्यालय भेजने के निर्देश दिये। साथ ही डायवर्सन जमीन के भू-भाटक वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अतिक्रमण, नामांतरण एवं सीमांकन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। राजस्व प्रकरणों की अनुविभाग व तहसीलवार समीक्षा के दौरान राजस्व कार्यो और प्रकरणों के निराकरण में समय-सीमा का ध्यान रखने और तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाएं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को नामांतरण एवं सीमांकन के छः माह से ऊपर के लंबित प्रकरणों का कारण बताते हुए जानकारी देने के निर्देश दिये। कलेक्टर तायल ने जिले में सीमांकन के प्रकरणों में प्रगति लाने और किसानों को के.सी.सी. जारी करने की प्रक्रिया में विशेष ध्यान देने कहा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु किसान पंजीयन के संबंध में क्रियान्वयन विभाग कृषि विभाग के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर संबंधित क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी लेकर उपलब्ध कराने संबंधित एस.डी.एम को निर्देशित किया। उन्होंने डायवर्सन के लंबित प्रकरण हेतु राजस्व विभाग की टीम बनाकर कार्य में प्रगति लाने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में लोक सेवा गांरटी के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण, सीमांकन प्रकरण, अविवादित नामांतरण/बंटवारा, विवादित नामांतरण/बंटवारा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीयन, नगरीय क्षेत्र अंतर्गत 7500 वर्गफीट तक भूमि का आबंटन एवं व्यवस्थापन की समीक्षा की गई। जिलाधीश ने चालू बारिश सीजन के दौरान शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।  बैठक में अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk