Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों का लंबित भुगतान जारी

कबीरधाम जिले के 16,022 हितग्राहियों को मिलेगा 38 करोड़ 59 लाख़ 37 हजार रूपए

कवर्धा | 18 जुलाई 2020। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों का बकाया किस्त राज्य शासन द्वारा जारी कर दिया गया है। कबीरधाम जिले के लिए कुल 38 करोड़ 59 लाख 37 हजार रूपए जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आवास के हितग्राहीयों का प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त उनके खाते में भुगतान होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम  श्री विजय दयाराम के. से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत 14 करोड़ 48 लाख 3 हजार रूपये, जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत 4 करोड़ 8 लाख 58 हजार रूपये, जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र के आवास हितग्राहियों हेतु 14 करोड़ 50 लाख 23 हजार रूपये तथा जनपद पंचायत स.लोहारा के आवास हितग्राहियों हेतु 4 करोड़ 95 लाख 73 हजार रूपये जारी कर दिया गया है। विजय दयाराम के. ने बताया कि जिले के कुल 16,022 आवास हितग्राही इससे सीधे लाभान्वित होंगे जो कि उनके खाते में  तीन से चार दिनों में राशि अंतरित हो जाएगी। इस बाबत सभी हितग्राहियों का एफ.टी.ओ. जनपद पंचायत स्तर से कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत चार किस्तों में राशि जारी की जाती है। आवास स्वीकृति के दौरान प्रथम किस्त एवं जियो टेगिंग के आधार पर प्लींथ स्तर पर द्वितीय किस्त, छत स्तर के निर्माण पर तृतीय किस्त एवं आवास पूरा हो जाने पर चतुर्थ किस्त का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे एफ.टी.ओ. के माध्यम से जारी किया जाता है।



|| समाचार एआवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे  – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk