Breaking News

पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर मीटर सत्यापित करने नाप-तौल निरीक्षक को निर्देश

 

0 जिले के सभी स्कूलों में किचन शेड बनाने एवं किचन गार्डन होंगे विकसित
कवर्धा, 30 जून – जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जनसमस्याओं एवं जन शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण का निर्देश देते हुए तीनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से जिले के सभी स्कूलों में किचन शेड बनाने और किचन गार्डन विकसित करने तथा पुराने एवं जर्जर शाला भवनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के पुराने स्कूल भवनों का भी मरम्मत कराने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर और बोड़ला में गंभीर कुपोषित बच्चों की बेहतरीन ईलाज एवं देखभाल के लिए एनआरसी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया और झलमला में मरच्यूरी कमरा के लिए भूमि चिन्हित कर जनपद पंचायत के माध्यम से शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। मरच्यूरी भवन हेतु राशि स्वीकृति की जा चूकी है।
बैठक में कलेक्टर ने नाप-तौल निरीक्षक को जिले के सभी पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर मीटर सत्यापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डिजिटल इंडिया के तहत नागरिकों की सुविधा और लेन-देन में पारदर्शिता के लिए शासकीय भुगतान ऑनलाईन करने के साथ ही कैशलेस सिस्टम पर जोर दिया। उन्होंने पंचायतों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को साप्ताहिक समय-सीमा की अगली बैठक में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक में सभी शासकीय कार्यालयों में वर्षा जल संचयन(रेन वॉटर हार्वेस्टिंग) सिस्टम की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि अधिकांश कार्यालयों द्वारा सिस्टम स्थापित कर ली गई है। कलेक्टर ने शेष कार्यालयों को शीघ्र रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने के निर्देश दिये। बैठक में सहकारी समितियों में खाद-बीज भंडारण एवं उठाव तथा उचित मूल्य दुकानों में राशन भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ , अपर कलेक्टर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

About NewsDesk

NewsDesk