बेमेतरा | 21 जुलाई 2020 भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत् ‘‘पद्म विभूषण‘‘, ’’पद्भ भूषण’’ तथा ’’पद्म श्री’’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2020-21 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितंबर 2020 तक online www.padmaawards.gov.in के माध्यम से चाही गई है।
इस पुरस्कार में ’’उत्कृष्ट कार्य’’ को मान्यता प्रदान की जाती है और इसे सभी क्षेत्रों/विषयों जैसे कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। कोई व्यक्ति, किसी जाति, व्यवसाय, हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के पात्र है। पुरस्कारों से संबंधित विस्तृत जानकारी और नियमावली वेबसाइट www.padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है। उक्त पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप जिले के योग्य/पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किया जाता है। पद्म पुरस्कार के लिए आॅनलाइन नामांकन/सिफारिश की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 के बीच प्राप्त नामांकनों पर ही विचार किया जाएगा।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||