Breaking News

अंग्रेजी मीडियम स्कूल में लॉटरी में चयनित विद्यार्थियो के प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई को

कवर्धा | 25 जुलाई 2020। जिला शिक्षा अधिकारी  के.एल. महिलांगे ने बताया कि शासकीय नवीन उच्च माध्य. उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा में सत्र 2020-21 से कक्षा पहली से 11 वीं तक अंग्रेजी माध्यम का संचालन कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शासकीय नवीन उच्च.माध्य.उत्कृष्ट विद्यालय समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए प्रतिनियुक्ति पर अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं निर्देशानुसार कार्यालयीन स्टाफ की पूर्ति हो चुकी है। कक्षावार विद्यार्थियो का चयन लाटरी के माध्यम से करते हुए प्रवेश की प्रकिया पूरी की जा रही है। लाटरी में चयनित विद्यार्थियो के प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। इसके पश्चात प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दी जाएगी। प्रवेशित विद्यार्थियो की कक्षावार व्हाट्सअप गुप तैयार कर अभिभावको को समय-समय पर सूचना की जानकारी दी जाएगी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति मन लगा रहे तथा पाठ्यक्रम की पूर्ति हो इसके लिए एक अगस्त 2020 से ऑनलाईन वर्चुवल क्लास प्रारंभ किया जाएगा। समिति द्वारा अभिभावको से अनुरोध कर अपील है कि उनके पास अंग्रेजी माध्यम के पूर्व कक्षाओ के पुस्तके जो उनके लिए उपयोग के लायक नहीं है तथा पुस्तक की स्थिति अच्छी हो तो विद्यालय को पुस्तकालय के लिए दान करे। उक्त पुस्तको का उपयोग विषय शिक्षक व बच्चे संदर्भ पुस्तक के रूप में करते हुये ज्यादा से ज्यादा लेखको का अध्ययन अध्यापन कर लाभान्वित हो सके। पुस्तके पाठ्यकम से संबंधित अथवा सामान्य ज्ञान, जीवन विद्या, नैतिक शिक्षा, ज्ञानवर्धक हो।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु समपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk