Breaking News

नामांतरण, बंटवारा के लंबित प्रकरणों का निबटारा शीघ्र करने के दिए निर्देश

गिरदावरी कार्य 01 अगस्त से
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

बेमेतरा | 21 जुलाई 2020 कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए नए सिरे से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा तथा पटवारी प्रतिवेदन के लंबित मामलों का निबटारा तीन माह के भीतर करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजस्व प्रकरणों पर सिलसिलेवार समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आज आयोजित राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आम जनता का राजस्व अधिकारियों से प्रत्यक्ष जुड़ाव होता है, इसलिए लोगों की समस्याओं के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर ने आगे कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने प्रकरणों और उन्हें बेहतर ढंग से निष्पादित करने के लिए तत्पर रहें। जिस कार्य के लिए शासन ने उन्हें नियुक्त किया है, उसके प्रति सकारात्मक व पूर्ण जवाबदेही के साथ जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने फर्द बंटवारे के लंबित मामले में कहा कि पटवारी अपने हल्के के ग्राम पटेल, प्रमुख एवं दोनों पक्षों के तर्क व तथ्य सुनते हुए यथासंभव आपसी सहमति पर फोकस करें व निराकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण प्रकरणों में किसी भी स्थिति में इश्तहार प्रकाशन के 14 दिनों के भीतर पटवारी प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लिया जाना चाहिए। यदि इस अवधि में भी प्रतिवेदन लंबित पाया जाता है, तो एक सप्ताह के भीतर स्मरण पत्र देकर जवाब मांगें। इसके बाद भी पटवारी द्वारा कोताही बरती जाती है, तो उसका वेतन रोकें अथवा उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि नामांतरण के पुराने प्रकरण आगामी तीन माह के भीतर तथा बंटवारे के प्रकरण छह माह तक हर हाल में निराकृत करें।

इसी तरह भुइयां प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा के आदेश पारित होने के एक माह के अंदर ऑनलाइन रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से एंट्री अथवा अद्यतन किया जाए। उक्त समय अवधि में रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण की जिम्मेदारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की होगी। कलेक्टर ने बैठक में सीमांकन, गिरदावरी प्रतिवेदन, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, नजूल पट्टा निर्माण, भूमि का बटांकन एवं नियमितिकरण, बाढ़ आपदा राहत तथा नियंत्रण सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ऑनलाइन पंजीयन, विवादित नामांतरण आदि की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित चारो अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

फसल रकबा सत्यापन के लिए गिरदावरी 01 अगस्त से-

धान खरीदी के पहले बोये गये खरीफ फसलों का रकबा सत्यापन किया जायेगा। किसानों के खेतों मे पहुँचकर बोये गये फसल और रकबे की जांच की जायेगी। यह राज्यव्यापी अभियान बेमेतरा जिले मे भी 01 अगस्त से शुरु होगा जो की 20 सितम्बर तक चलेगा। कलेक्टर ने आरओ मीटिंग मे कहा कि इस कार्य मे पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कोटवार ग्राम पटेल एवं पंचायत सचिव का भी सहयोग लेवें। गिरदावरी कार्य का पटवारी हल्का ग्राम व तिथिवार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से भी व्यापक प्रचार-प्रसार करनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी का काम किसानों की मौजूदगी मे पारदर्शितापूर्ण तरीके से किया जाना है। इसे किसी के घर मे बैठकर नही बल्कि किसानों के खेतों मे पहुँचकर पूरा करना है। किसानों और स्थानीय ग्रामीणों को गिरदावरी की जानकारी पूर्व से ही दी जाये। इसके लिए गांवों मे मुनादी करने के निर्देश दिए है। प्रत्येक किसान के खसरा वार वर्तमान खेत मे बोआई का रकबा और पड़त भूमि का रकबा भुईयां साफ्टवेयर मे दिए गये विवरण के अनुसार तैयार किया जायेगा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk