बेमेतरा | 23 अपै्रल 2020 निर्धारितसमय से अधिक समय तक दुकान खुला रखने के कारण दुकानदारों पर 7 हजार रु. काजुर्माना लगाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ द्वारा निर्धारित समयके बाद भी दुकान खुला रखने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। इनमे जियोडिजिटल पर 4 हजार, दीवान वेल्डिंग वर्क पर 2 हजार एवं राधे मोबाई प्वाइंट पर1000रु. का जुर्माना लगाया गया। गैर जरुरी खुले ठेलों को बिना जुर्माना लगायेसमझाईस देकर छोड़ दिया गया। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने कीसमझाईश दी जारही है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||