बेमेतरा | 06 अगस्त 2020 बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों मे अन्य राज्यों से पालायन कर बड़ी मात्रा मे प्रवासी मजदूर वापस लौटे, जिसके बाद उन्हे 14 दिनों तक पंचायतों के स्कूलों मे प्रवसी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया और वहां रखा गया था। जहां पंचायतों के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा गया। उनके खाने-पीने एवं अन्य सुविधाओं को मुहैया कराया गया। इसके पश्चात उनको 14 दिनों के लिए अपने-अपने घरों मे क्वारंटाइन कर रखा गया। परंतु क्वारंटाइन का समय पूर्ण करने के पश्चात् उनके सामने अपने घर चलाने की समस्या तंग कर रही थी। महात्मा गांधी नरेगा के जो कार्य पंचायतों मे चल रहे थे, उसमे उन्हे कार्य देकर उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने मे बड़ी सहायता की।
ऐसा ही हुआ ग्राम पंचायत अगरी मे नरेन्द्र रजक, जितेन्द्र चंद्राकर एवं शिव कुमार निषाद जो कि 06 से 07 वर्षाें से लखनउ मे रह कर वही मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वे जब लखनउ से वापस आये और वापस आकर क्वारंटाइन समय पूर्ण करने के पश्चात उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हुई, तब ग्राम पंचायत मे चल रहे सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी अंर्तगत निर्मित नवीन गौठान मे इन्हे मांग के आधार पर कार्य दिया गया।
इन सभी के द्वारा गौठन मे सी.पी.टी. का कार्य पूर्ण किया गया। चूकि इन लोगों को मिस्त्री कार्य का अनुभव भी है। जिस कारण गौठान मे निर्माण होने वाले कार्य जैसे पानी टंकी एवं चबुतरा निर्माण मे भी इन्ही से कार्य लिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य पंचायतों मे किसी भी प्रकार के मनरेगा कार्य मे प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता दी जा रही है।
वर्तमान मे साजा क्षेत्र मे कुल 6,63,060 लाख मानव दिवस अर्जित कर चुके हैं, एवं वर्तमान मे भी मनरेगा का कार्य चल रहा है। जो कि और अधिक बढ़ेगा।
कोरोना काल मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर, जनपद पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर लगातार अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान ग्राम पंचायतों के द्वारा राशन, वस्त्र के साथ-साथ घरो-घर जा कर मास्क का भी वितरण किया गया एवं कोरोना से बचाव हेतु सेनीटाइजर के सारे उपाय भी ग्रामीणों को बताये गये। साथ ही सार्थक सावधानी का पालन करने के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी लगें रहें।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||