Breaking News

नेहरू युवा कन्द्र कवर्धा ने किया गंदगी मुक्त भारत अभियान में स्वच्छता

कवर्धा | 18 अगस्त 2020। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा एवं कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सयुक्त तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केंद्र के सौरभ कुमार निषाद के नेतृत्व में ब्लॉक पंडरिया के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परषोत्तम निर्मलकर के अगुवाई मे 9 अगस्त को दिन ग्राम खम्हरिया में ग्राम प्रधान के नेतृत्व मे सिंगल यूज प्लास्टिक को सामान्य कचडे़ से अलग किया गया। इसी तरह 10 अगस्त को सर्वजनिक स्थलों कि साफ-सफाई किया गया। 11अगस्त को राष्ट्र स्तर पर गांव की दिवारों पर स्वच्छता सदेश लिखने का कार्य किया। 12 अगस्त को गांव मे श्रमदान व वृक्षारोपण किया गया।13 अगस्त को गंदगी मुक्ति मेरा गांव चित्रकला बनाया गया। 14 अगस्त को सर्वजनिक चिकित्सा केंद्र की सफाई किया गया 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तथा ग्राम सभा द्वारा ओडीएफ की घोषणा। इस तरह से 8 अगस्त से 15अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान के अतर्गत नेहरु युवा केंद्र कवर्धा से जुड़े कबीरधाम जिले के चारो विकासखण्ड कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा, और पंडरिया चारो ब्लॉक मे गंदगी मुक्त भारत अभियान मे राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक व युवा मंडल युवती मंडल ने बढ-चढ हिस्सा लेकर कार्य किया।



 

About NewsDesk

NewsDesk