Breaking News

पढाई तुंहर दुआर अंतर्गत पढाई मुहर मुहल्ला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा

कवर्धा | 18 अगस्त 2020। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना पढाई तुंहर दुआर अंतर्गत पढाई तुंहर पारा कार्यक्रम मे एंड्राइड मोबाइल एवं नेट सुविधा नही होने वाले विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक विद्यालय के रूप में शासन के कोविड 19 से सम्बंधित मानक संचालन प्रक्रिया को दृष्टिगत रखते हुए स्वस्फूर्त शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से लाउडस्कपीकर स्कूल एवं मोहल्ला का नियमित संचालन गांव के सार्जिवजनिक मंच, सामजिक भवन आदि में किया जा रहा है। इस योजना से जिले के सभी विकास खंडों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी लाभन्वित हो रहे है। इसी कड़ी में सहसपुर लोहारा विकासखंड में प्रतिदिन लगभग 700 मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है, जिसमे लाभार्थी बच्चों की संख्या लगभग 15000 है। इस प्रकार की कक्षाए प्रत्येक गाँव के अलग-अलग बसाहटों में बच्चों की उपलब्धता के आधार पर पारा, मोहल्ला में शिक्षको के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर कक्षा का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय के सभी शिक्षक अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को अलग अलग स्थानों पर अध्यापन करा रहे है। इसी प्रकार जिले के अन्य विकास खण्डों में भी नियमित रूप से भी इस प्रकार के कक्षाओ के माध्यम से बच्चो को लाभान्वित किया जा रहा है। विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से मानिटरिंग हेतु जिला स्तर से निर्देशित किया गया है तथा संचालित कक्षाओ में विधर्थियो को सामजिक दूरी, मास्क, रूमाल अथवा गमछा का प्रयोग करते हुए एकल आसन अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया है।



 

About NewsDesk

NewsDesk