Breaking News

संभागायुक्त दुर्ग ने व्ही.सी. के जरिए

गिरदावरी सहित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

बेमेतरा | 19 अगस्त 2020 दुर्ग संभाग के कमिश्नर टी.सी. महावर ने कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध मे जानकारी ली। कमिश्नर ने गोधन न्याय योजना, गिरदावरी कार्य, जिले मे वर्षा की जानकारी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर शिव अनंत तायल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, जिले के राजस्व अधिकारी के अलावा कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन विभाग के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर तायल ने जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे उपाय एवं प्रयासों के संबंध मे जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं मैदानी क्षेत्र के दौरे पर जाकर गिरदावरी कार्य का मुआयना किया। संभागायुक्त ने महावर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर इसकी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने गौठानों मे छायादार, फलदार वृक्षारोपण, सड़क किनारे वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आबादी, नजूल पट्टों को भूमि-स्वामी हक प्रदान करना, नजूल भूमि का फ्री होल्ड करना एवं नजूल भूमि का आबंटन की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की भी जानकारी ली।



 

About NewsDesk

NewsDesk