कवर्धा | 23 अगस्त 2020 कवर्धा के जल संसाधन विभाग के अनु.विभाग क्र.1 के अंतर्गत आने वाला तारो सिंग बांधा नहर गेट के सामने भरी बरसात मे विभाग के द्वारा सफाई करवा रहे है जिसमे लगभग 8 मजदूर काम कर रहे थे सफाई करवाने के बाद भी नहर का पानी निकासी नही हो पा रहा है यह नहर का पानी किसानो के खेत मे लबा लब हो गया है जबकि भरी बरसात मे मजदूर से काम करवाने का क्या फायदा होगा । विभाग के द्वारा बरसात के पहले ही नहर नाली की सफाई क्यों नही करवायी गई है हर साल नहर नाली मरम्मत कार्य के लिये पैसा निकलता है वह पैसा कहा जाता है। कई जगह विभाग के द्वारा पानी निकालने के लिए कुलापा भी लगवाया गया है जिसमे से कई कुलापे को खोला गया है और कई कुलापे को बंद कर दिया गया है | सरोधा रोड ITI कॉलेज के पीछे की भी नहर नाली की सफाई नही होती है ITI कालेज के पीछे नहर की आजू बाजू की जमीन कब्जा की ओर है सिचाई विभाग के जिम्मेदार लोगों का कोई भी ध्यान नही है |