Breaking News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतगर्त त्रुटि सुधार एवं नया पंजीयन अब कृषि विभाग में

कवर्धा | 23 जुलाई 2020। उप संचालक कृषि एम. डी. डड़सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषकों के आधार एवं बैंक त्रुटि हैं, ऐसे किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखंड स्तर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय एवं  जिला स्तर के उप संचालक कृषि कार्यालय में निम्न दस्तावेज जैसे आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ संपर्क कर त्रुटि सुधार करवा सकते हैं।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु समपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk