Breaking News

स्वयं का लघु उद्योग, व्यवसाय स्थापित करने हेतु वेबिनार (ऑनलाईन प्रशिक्षण) का आयोजन

कवर्धा | 25 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र गीतांजली नगर रायपुर द्वारा राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को लघु उद्योग, व्यवसाय स्थापना के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए छह दिवसीय ऑनलाईन उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन आगामी सात सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

आत्मनिर्भर भारत एवं वोकल फार लोकल अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की भौतिक सम्पदाओं, कच्चा माल, बाजार की मांग आदि को ध्यान में रखते हुए इस वेबिनार में विभिन्न विषय विषेशज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार के औद्योगिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारियां प्रदान की जायेगी, जिससे की युवा अपना उद्यम स्थापित कर सकें। ऑनलाईन प्रशिक्षण के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं, संभावित उद्योगो की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण, बैंको की ऋण प्रकिया आदि से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी इच्छुक युवा भाग ले सकता है। प्रशिक्षण पश्चात संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा साथ ही स्वरोजगार स्थापना के लिए समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र के बाईपास चौक रायपुर रोड, कवर्धा स्थित कार्यालय एवं जिला समन्वयक कबीरधाम आर.एस.कुशवाह के मोबाईल नंबर 9425739675 से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।



 

About NewsDesk

NewsDesk